पाकिस्तान के राहुल द्रविड़ कहलाए जाने वाले यूनुस खान का आज जन्मदिन है। 29 नवबंर को 1975 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जन्में यूनुस आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। विपरित हालातों में पिच पर अंगद की तरह डटकर खड़े हो जाने की काबिलियत ही यूनुस को दूसरों से अलग बनाती है। फरवरी 2000 में रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत शतक (107) के साथ की थी, लेकिन टीम में तीसरे क्रम पर अपनी जगह पक्की करने में उन्हें चार साल लग गए थे।
B'Day Spcl: एकमात्र टी-20 वर्ल्ड कप विजेता पाकिस्तानी कप्तान, तानाशाह मानते थे साथी खिलाड़ी