पोलार्ड पर आग बबूला हुए 'हिटमैन' रोहित, टी-20 सीरीज से पहले कैरेबियन कप्तान ने उड़ाई नींद

भारत-वेस्टइंडीज के बीच छह दिसंबर से टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है। इसके लिए भारतीय टीम का एलान पहले ही हो चुका है। वेस्टइंडीज ने भी कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम की घोषणा कर दी है। पोलार्ड को कुछ समय पहले ही वन-डे और टी-20 टीम की कमान मिली थी। उन्होंने पहली ही वन-डे सीरीज में अफगानिस्तान को मात दी। स्टार स्पोर्ट्स ने इस सीरीज के प्रमोशन के लिए एक ऐड बनाया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड का ऐड काफी वायरल हुआ था। अब एक नया ऐड आ गया है। इसमें पोलार्ड रोहित की नींद खराब करते नजर आ रहे हैं।